एक और फेक कॉल, महिला ने गंवाए 28 हजार

हमीरपुर — फेक कॉल के झांसे में आकर एक महिला ने 28 हजार रुपए गंवा दिए। एटीएम कार्ड का नंबर बताते ही महिला के खाते से हजारों रुपए साफ हो गए। पैसे निकाले जाने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद महिला के होश उड़ गए। यह बात उसने परिजनों को बताई। बाद में पुलिस चौकी टौणीदेवी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस में यह शिकायत छत्रैल गांव की महिला ने दर्ज करवाई है। उसने बताया कि शाम करीब दो बजे अनजान नंबर से उसे कॉल आई। व्यक्ति ने बताया कि वह बैंक से बोल रहा है। आपका खाता बंद हो जाएगा, कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। महिला ने हाल ही में बैंक खाता खुलवाया था। वह व्यक्ति के झांसे में आ गई और अपने एटीएम का कोड बता दिया। कोट बताते ही महिला के खाते से 28 हजार रुपए साफ हो गए। अब महिला के खाते में मात्र 420 रुपए शेष बचे हैं। पुलिस चौकी प्रभारी टौणीदेवी नरेश कुमार ने बताया कि महिला फेक कॉल का शिकार हुई है।

इग्नोर करें ऐसी कॉल्स

सरकार हर तरह से लोगों को सचेत कर रही है। बावजूद इसके लोग ऐसे शातिरों के झांसे में आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह की फेक कॉल पूरी तरह इग्नोर कर दें। किसी को भी अपना बैंक खाता नंबर या एटीएम का नंबर न बताएं। नंबर बताने पर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।