एटीएम से बेखौफ पैसे निकालता रहा नाहन

नाहन —  सोशल मीडिया पर देश भर के एटीएम पर साइबर अटैक के लगातार बायरल हो रहे मैसेज का फिलहाल सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के एटीएम उपभोक्ताओं पर कोई खौफ नहीं है। अब उपभोक्ता भी इस बात का लेकर सचेत हो चुके हैं कि व्हाट्सअप व फेसबुक पर वायरल हो रहे मैसेज की कोई पुख्ता सच्चाई नहीं होती है। दिव्य हिमाचल ने एटीएम पर साईबर अटैक को लेकर वायरल हो रहे मैसेज को लेकर जब नाहन में एटीएम का दौरा किया तो शहर के अधिकांश एटीएम खाली नजर आए। किसी भी एटीएम में उपभोक्ताओं में साईबर हमले को लेकर कोई भय नहीं था। दिव्य हिमाचल ने एटीएम में पैसे निकाल रहे उपभोक्ताओं से भी जब बातचीत की तो एटीएम का इस्तेमाल करने पहुंचे अनिल शर्मा, राकेश, किट्टू, सदानंद, राजेश शर्मा, रेखा, अनिल ठाकुर, कपिल आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि अब स्थिति यह हो चुकी है कि व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया के मैसेज पर विश्वास ही नहीं होता है। एटीएम में पहुंचे उपभोक्ताओं ने बताया कि वह साईबर अटैक के संदेश से नहीं बल्कि नियमित रूप से एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं। गौर हो कि नाहन शहर में करीब 22 एटीएम हैं। इनमें से मंगलवार को अधिकांश एटीएम दिन भर खाली रहे तथा इक्का-दुक्का उपभोक्ता ही एटीएम तक पहुंच रहा था। गौर हो कि सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हो रहा है कि विश्व के 74 देशों के एटीएम पर साइबर अटैक होना है। ऐसे में उपभोक्ताओं को दो से तीन दिनों तक एटीएम के बंद होने के संदेश व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया पर लगातार मिल रहे हैं। फिलहाल उपभोक्ताओं में इस संदेश से न तो कोई भय है न ही उपभोक्ता एटीएम की ओर पैसों की निकासी के लिए भाग रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !