एफएमसीजी कंपनियों ने संभाला सेंसेक्स

मुंबई — वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों की घोषणा के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में बनी नकारात्मक निवेश धारणा के बावजूद दिग्गज कंपनियों – विशेषकर एफएमसीजी समूह की कंपनियों-में हुई लिवाली से सेंसेक्स अधिकतर शुरुआती बढ़त गंवाता हुआ 30.13 अंक की तेजी में 30434.79 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.55 अंक की गिरावट के साथ 9427.90 अंक पर रहा। रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) को जीएसटी में 18 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है, जबकि मौजूदा समय में इन पर औसतन 22 से 25 प्रतिशत कर लगता है। इससे बीएसई के सेंसेक्स में आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलिवर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई।  आईटीसी के शेयर करीब तीन प्रतिशत उछले। हिंदुस्तान यूनिलिवर में भी दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !