एसीएस ने ली शिक्षा उपनिदेशकों की क्लास

By: May 20th, 2017 7:25 pm

newsशिमला  — अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार एजेवी  प्रसाद ने पहली बार उच्च शिक्षा निदेशकों के साथ बैठक की। पहली ही बैठक में उन्होंने शिक्षा के गिरते परिणाम पर शिक्षा अधिकारियों की जमकर क्लास ली। एसीएस ने कहा कि जब सरकार शिक्षकों को वेतन पूरा दे रही है तो वह परिणाम क्यों खराब दे रहे हैं। उन्होंने शिक्षा उपनिदेशकों को दो टूक कहा कि वह अपने अपने जिलों में शिक्षकों की जिम्मेदारी तय करे और उनसे खराब परिणामों की स्टीक वजह पूछे। इसके साथ ही स्कूलों में औचक निरीक्षण कैडर को भी फिल्ड में जाकर निरीक्षण करने और उनकी रिपोर्ट देने को कहा गया है। बैठक के दौरान एसीएस ने कहा कि जब निजी स्कूल के अध्यापक बेहद कम वेतन पर बेहतरीन परिणाम दे सकते हैं तो सरकारी स्कूलों के अध्यापक उनसे आठ गुना वेतन पर क्यों अच्छे परिणाम देने में कामयाब नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बात पर इंस्पैक्शन कैडर को काम करना होगा कि क्यों आखिर सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App