ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर अधिक वसूली से परेशानी

नंगल— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैशलेस प्रक्रिया के तहत लोगों को उत्साहित करने के लिए अलग-अलग घोषणाएं व प्रयत्न किए जा रहे हैं, वहीं पावरकॉम द्वारा ऑनलाइन बिजली के बिलों का भुगतान करने संबंधी ज्यादा पैसे वसूलने को लेकर इस मुहिम को प्रभावित किया जा रहा है। पावरकॉम की वेबसाइट से बिजली का बिल भुगतान करने के दौरान कै्रडिट कार्ड पर अदायगी करने वाले से टैक्स के रूप में ज्यादा रकम वसूली जा रही है। एक बिल की अदायगी के लिए उपभोक्ता से 15 से 50 रुपए ज्यादा वसूलने के कारण उपभोक्ताओं में भारी रोष है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !