कटगांव में मेजबान बने क्रिकेट विजेता

भावानगर — किन्नौर जिला की भावावैली के कटगांव में वांग महेश्वर क्रिकेट कल्ब द्वारा आयोजित संदीप नेगी मैमारियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने पहले स्थान पर बाजी मारी, जबकि वीवाईसी शांगो दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्र की 30 टीम ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व भाजपा विधायक तेजवंत नेगी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाडि़यों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को 41 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। इसके अलावा भावावैली के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वांग महेश्वर क्रिकेट कल्ब को 60 हजार रुपए की राशि भेंट की। इस राशि को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतियोगिता के समापन समरोह में पूर्व विधायक तेजवंत नेगी के हाथों से कल्ब के सदस्यों को भेंट किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजबान टीम और वीवाईसी शांगो के बीच कड़े मुकाबले के साथ खेला गया। डब्लयूसीसी ने टॉस जीता और शांगो ने पहले बल्लेबाजी कर मेजबान टीम के समक्ष 134 रन का लक्ष्य रखा। मेजबान टीम ने दसवें ओवर की आखिरी गेंद में 134 रन बनाकर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बाजी मारी। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही मेजबान टीम को तीस हजार रुपए की नगद राशि और ट्राफी, दूसरे स्थान पर रही टीम को 15 हजार रुपए नगद और ट्राफी, तीसरे स्थान पर रही टीम को तीन हजार रुपए और ट्राफी से पुरस्कृत किया गया। कल्ब के प्रधान अजय और सचिव सुमीत ने बताया कि प्रतियोगिता में मैन ऑफ  दि सीरिज का खिताब कटगांव के विनोद, बेस्ट बेट्समैन शांगो के सुशील, बेस्ट बॉलर कटगांव के सुमीत, बेस्ट फील्डर के खिताब से बॉबी को नवाजा गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !