करियर अकादमी स्कूल में दिए छात्रों को टिप्स

नाहन —  जिला सिरमौर के नाहन स्थित करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आईआईटी मुंबई द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आईआईटी मुंबई के छात्रों द्वारा स्कूल के बच्चों को साईबर सिक्योरिटी के अलावा हैकिंग ऑफ ईलीगल अकाउंट, हैकिंग ऑफ सिस्टम, सिक्योरिटी ऑफ सिस्टम आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में करियर अकादमी के करीब 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। करियर अकादमी नाहन के चेयरमैन एसएस राठी, मुख्य समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी व स्कूल के प्रिंसीपल डा. केसी शर्मा ने बताया कि आईआईटी मुंबई द्वारा पूरे देश में करीब 50 स्कूलों को चुना गया है, जिनमें से करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन भी शामिल है। इसका मुख्य उद्देश्य करियर अकादमी का लगातार बेहतर परीक्षा परिणाम है। उन्होंने बताया कि करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिछले करीब चार-पांच सालों से लगातार प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में अपनी छाप बना चुका है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के अंत में चुने गए 30 विद्यार्थियों को आईआईटी मुंबई जाने का मौका मिलेगा जहां पर कार्यशाला के तीसरे चरण का समापन होगा। चुने हुए 30 प्रतिशत विद्यार्थियों को आईआईटी मुंबई की तरफ से मैरिट सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। आईआईटी मुंबई में देश के विभिन्न राज्यों से विद्यार्थी इस कार्यशाला के अंतिम चरण में भाग लेंगे। राठी ने बताया कि करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के विद्यार्थी इस कार्यशाला में पूरे देश में हिमाचल का नेतृत्व करेंगे। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों को इस तरह की कार्यशालाओं के लिए प्रोत्साहित किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !