कल्पा में होगी लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता

रिकांगपिओ – प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में रिकांगपिओ स्थित बचत भवन में जिला स्कूली खेल क्रीड़ा संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला शिक्षा विभाग द्वारा पिछले वर्षों की गतिविधियों के साथ-साथ वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में वर्ष 2017-18 में किन्नौर जिला में होने वाली अंडर-19 टीम के लड़कों व लड़कियों की खेल प्रतियोगिताओं का स्थान निश्चित किया गया, जिसमें अंडर-19 टीम लडकों की खेल प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा में तथा लड़कियों की जेवीएम छोल्तू में आयोजित होगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट क्लासेज द्वारा बच्चों को पढ़ाने का प्रबंध सरकार द्वारा किया गया है। खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।  बच्चों में आधारभूत शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा के गिरते स्तर को उठाने के लिए अध्यापकों को विशेष रूप से सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर उच्च् शिक्षा उपनिदेशक एमएस डोगरा के अलावा जिला क्रीड़ा संगठन के सदस्य भी उपस्थित थे ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !