कांगड़ा : तंगरोटी के कनिष्क बने नौ सेना में लेफ्टिनेंट

By: May 30th, 2017 5:39 pm

LOGO2-41नगरोटा बगवां— तंगरोटी गांव के 22 वर्षीय कनिष्क चौधरी अब गुजरात में भारतीय नौ सेना के लेफ्टिनेंट के रूप में अपनी सेवाएं देंगे । वर्ष 2013 में राष्ट्रोय सुरक्षा अकादमी के माध्यम से भारतीय नौ सेना अकादमी एझिमाला पहुंचे कनिष्क हाल ही में प्रशिक्षित हो कर पासआउट हुए। अपनी स्कूली शिक्षा सिद्धपुर के निजी स्कूल से प्राप्त कर इस मुकाम तक पहुंचे कनिष्क अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों तथा बहन से मिली प्रेरणा और प्रोत्साहन को देते हैं । कनिष्क के पिता तिलक राज स्कूल शिक्षा बोर्ड में अनुभाग अधिकारी माता सुनीता चौधरी स्वास्थ्य विभाग में बहुद्देश्यीय कर्मचारी तथा बहन निर्देशिका चौधरी पालमपुर में पशु चिकित्सक हैं, जो कनिष्क की सफलता पर गदगद हैं ।
फ़ोटो सहित


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App