कांगड़ा राजपूत सभा खोलेगी स्कूल

By: May 29th, 2017 12:05 am

कांगड़ा, धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश राजपूत कल्याण सभा कांगड़ा द्वारा 478वीं महाराणा प्रताप जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि ठाकुर उद्धव नारायण सिंह व केवल सिंह पठानिया तथा  ठाकुर कुलदीप सिंह चेयरमैन राजपूत कल्याण बोर्ड सहित सभी सदस्यों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। प्रदेश राजपूत कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कांगड़ा में 31 लाख रुपए महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा के लिए दिए हैं। साथ ही राजपूत कल्याण सभा द्वारा एक स्कूल खोला जाएगा, जिसमें गरीब राजपूतों के बच्चे और हर वर्ग के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी। इस मौके पर वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने कहा कि जल्द ही शाहपुर में राजपूत सभा के लिए जमीन चयनित करके एक राजपूत सभा का भवन बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने 10 लाख का बजट प्रदान कर दिया है। इस मौके पर गरीब भाइयों-बहनों को आर्थिक सहायता दी गई।  साथ ही जो बच्चे पढ़ाई व खेलों में अच्छा प्रदर्शन रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। श्री पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तलवाड़ा में महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 45 लाख देने की बात कही है और जल्द ही प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस मौके पर ठाकुर कुलदीप सिंह अध्यक्ष राजपूत कल्याण बोर्ड, मेजर हुकम चंद प्रबंधक राजपूत कल्याण बोर्ड, टेक चंद राणा प्रबंधक राजपूत कल्याण बोर्ड, जीएस पटियाल प्रबंधक राजपूत कल्याण बोर्ड सहित अलग-अलग सब डिवीजनों के राजूपत कल्याण सभाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

राजपूत कल्याण सभा को 50 हजार

महाराणा प्रताप की जयंती के शुभअवसर पर राजपूत कल्याण बोर्ड ने कांगड़ा के सभी सब डिवीजनों के सभी स्कूलों के हर क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया। साथ ही कांगड़ा के सभी सब-डिवीजनों के राजपूत कल्याण सभाओं को प्रथम किस्त 50-50 हजार की जारी की, जिससे अपने-अपने क्षेत्र में राजपूत सभाएं समाज के लिए कार्य कर सकें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App