किराना दुकान में आग 70 हजार का नुकसान

मनाली  –  बुधवार देर रात पर्यटन नगरी मनाली में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मनाली के मॉडल टाउन में आगजनी में करीब 70 हजार के नुकसान का अनुमान है। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बड़ा हादसा होने से टल गया। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रात करीब बारह बजे मनाली के मॉडल टाउन में स्थित ताराचंद की किराना की दुकान में अचनाक चिंगारी सुलग उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मनाली के थाना प्रभारी केडी शर्मा ने बताया कि अभी तक आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। वहीं एसडीएम मनाली हेमराज बैरवा ने बताया कि आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !