किराना फर्माें को 2.40 लाख जुर्माना

By: May 21st, 2017 12:20 am

आबकारी एवं कराधान विभाग ने भोटा-उखली में अवैध राशन के दो ट्रक पकड़े

newsहमीरपुर  — चंडीगढ़ से हमीरपुर भेजे गए किराना सामग्री के दो अवैध ट्रक हमीरपुर में बरामद किए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर भोटा तथा उखली में नाके लगाए थे। इस दौरान विभाग के दल ने आठ लाख से ज्यादा की राशि का अवैध किराना पकड़ा है। विभाग ने नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए किराना फर्मों को अढ़ाई लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना ठोंका है। छापामारी में बरामद अवैध किराना नादौन तथा सुजानपुर के थोक व्यापारियों को भेजा जा रहा था। सूचना के अनुसार बरामद सामग्री में दालें, कड़वा तेल, मसाले तथा दूसरी सामग्री शामिल है। अवैध किराना चंडीगढ़ से बद्दी-रामशहर के रास्ते हमीरपुर भेजा गया। आबकारी एवं कराधान विभाग की इस कार्रवाई के बाद यह स्पष्ट संकेत मिले हैं कि हमीरपुर जिला में किराना कारोबारी दो नंबर का सामान बेच रहे हैं।  पुख्ता सूचना के अनुसार नादौन तथा सुजानपुर के कुछेक कारोबारियों के चंडीगढ़ तथा दिल्ली की मंडी में सीधे संपर्क हैं। स्थानीय कारोबारी इन मंडियों से बिना टैक्स के किराना सामग्री मंगवाते हैं। खासकर दालों की भारी मात्रा में बिना टैक्स की खेप नादौन, सुजानपुर तथा हमीरपुर शहर में पहुंचती है। आबकारी एवं कराधान विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। लिहाजा ऐसे कारोबारियों का भंडाफोड़ करने के लिए विभागीय दस्ता भोटा में कार्रवाई के लिए बैठ गया।   निरीक्षक कुलदीप कुमार की अगुवाई में इस दल ने चंडीगढ़ से आ रहे ट्रक को संदेह के आधार पर रोक दिया। जांच पड़ताल में पता चला कि ट्रक चालक के पास लादी गई सामग्री का कोई भी बिल दस्तावेज नहीं था। पूछताछ में पता चला  है कि किराना सामग्री बिना टैक्स चुकाए दो नंबर की भेजी गई है। लिहाजा कुलदीप कुमार की टीम ने राशन से भरा ट्रक दो घंटे की कार्रवाई के बाद किराना फर्म को एक लाख 20 हजार का जुर्माना लगाया है। इसके उपरांत आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम उखली जा पहुंची। इस टीम ने उखली में भी इसी तरह अवैध राशन से भरा ट्रक बरामद किया। इसके चलते भी किराना कारोबारी को एक लाख 20 हजार का और जुर्माना ठोंका गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App