कुपवाड़ा में शहीद हुए तीनों जवान हिमाचली

सोलन— जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के नौगाम सेक्टर में शनिवार व रविवार को हुई मुठभेड़ में शहीद हुए तीनों जवान हिमाचल के सोलन जिला के हैं। जिला के उपायुक्त राकेश कंवर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सेना की ओर से उन्हें दूरभाष पर जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिला के नौगाम सेक्टर में भारतीय सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया था। इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के तीन जवान भी शहीद हुए थे, जो कि सोलन के सुबाथू की 14 जीटीसी के जवान हैं। उपायुक्त राकेश कंवर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सेना की ओर से उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है। जिसके बाद एसडीएम सोलन को मामले में सेना के साथ को-ऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों जवानों के शव मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे और बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !