कुल्लू के न्यूल में बादल फटा

कुदरती कहर से सड़क-बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई

भुंतर – जिला कुल्लू के न्यूल में बादल फटने से तबाही मची है।  सोमवार देर शाम को इलाके में तेज बारिश ने कहर बरपाते हुए फसलों सहित सड़कों को खूब नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा कई पेड़ टूट गए हैं।  करीब आधा घंटे में बारिश से लाखों का नुकसान हो गया।  जानकारी के अनुसार बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आ जाने से कई स्थानों पर मार्ग बाधित हो गया। इसके अलावा घाटी में बिजली व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है। घाटी में मची तबाही के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और यहां पर हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। लोनिवि विभाग के भुंतर के उपमंडलाधिकारी एसके धीमान ने बताया कि भारी बारिश से सड़क टूटी है। मंगलवार सुबह मशीनरी भेजकर सड़क को ठीक करने का अभियान छेड़ा जाएगा। स्थानीय लोगों महेश कुमार, लीलामणि, राजकुमार आदि ने बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लाखों का नुकसान नुकसान हो गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !