कूहल पंचायत में गिरी आसमानी बिजली

रामपुर बुशहर – रामपुर उपमंडल की कूहल पंचायत के श्राईकोटी मंदिर के साथ लगती पहाड़ी में आसमानी बिजली की चपेट में आने से आठ पशुओं की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और पशु पालन विभाग मौके की ओर रवाना हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर उपमंडल के तहत आने वाले प्रसिद्ध श्राईकोटी मंदिर के साथ लगती पहाड़ी पर आसमानी बिजली की चपेट में आने से पांच गउओं और तीन बैलों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय पेश आया,  जब तलाई गांव की पिंगला देवी पत्नी गुड्डू राम गांव के विभिन्न पशुपालकों के 25 मवेशियों को चराने के लिए श्राईकोटी के साथ लगती पहाड़ी पर ले गई। दोपहर बाद मौसम खराब होने से तुफान, बारिश और आसमानी बिजली चमकने से पिंगला देवी पशुओं को लेकर वापस तलाई गांव पहुंची। यहां पहुंचने पर पता चला कि 25 में से केवल 17 ही मवेशी वापस आए हैं, जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो वे पशुओं की तलाश में पहाड़ी की ओर निकल पड़े और चरागाह स्थान पर पहुंचे तो देखा वहां पर आठ मवेशी मृत पड़े हुए थे। इस बात की सूचना तकलेच पुलिस को हादसे के दूसरे दिन लगी, जब तलाई गांव के रत्न दास ने पुलिस में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और पशु चिकित्सकों के दल ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। दोनों विभागों द्वारा कार्रवाई करते हुए पशुओं के मरने की रिपोर्ट तैयार की गई। एएसआई ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !