केंद्र जांचेगा मनरेगा के काम

शिमला— हिमाचल प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का हाल जानने के लिए केंद्र सरकार की एक टीम आ  रही है। इसी महीने के आखिरी सप्ताह में ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव मनरेगा अन्य अधिकारियों के साथ हिमाचल आएंगी। सूत्रों के अनुसार वह जिलों में जाकर मनरेगा के मजदूरों से मिलेगी और पता लगाएगी कि यहां पर मनरेगा का क्या हाल है। इस योजना की यहां विस्तृत समीक्षा की जाएगी जिसके बाद केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट देंगे। सूत्रों से पता चला है कि इससे पहले प्रदेश सरकार के अधिकारी भी फील्ड में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आ रहे हैं। इसके लिए कांगड़ा व मंडी का 15 व 16 मई को दौरा रखा गया है, जहां  मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की जाएगी और खामियों को दूर करने के लिए कहा जाएगा। बताया जाता है कि आगामी समय में मनरेगा के अधीन  मिलने वाली केंद्रीय ग्रांट के लिए केंद्रीय टीम का यह दौरा अहम है। यह टीम  चल रहे कार्यों और अब तक किए गए कार्यों के बारे में जायजा लेगी। वह देखेंगे कि हिमाचल में इतने सालों में मनरेगा में क्या कुछ किया जा सका है और आगे राज्य सरकार की क्या योजना है।  बता दें कि प्रदेश में जल संग्रहण के कार्य में भी मनरेगा के तहत काम किए जा रहे हैं, वहीं बागबानी क्षेत्र में भी कुछेक कार्य हो रहे हैं, जिन्हें परखा जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !