केमिस्टों ने जारी रखा काम

By: May 31st, 2017 12:10 am

cbaचंबा —  केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन के एकदिवसीय भारत बंद से चंबा शहर के केमिस्टों ने किनारा करते हुए कामकाज सुचारू तरीके से चलाए रखा। मंगलवार को शहर के तमाम मेडिकल स्टोर में रोजमर्रा की तरह लोगों को दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। जिस कारण मंगलवार को चंबा में केमिस्ट एसोसिएशन का बंद पूरी तरह बेअसर साबित हुआ। जानकारी के अनुसार आल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ  विरोध जताते हुए मेडिकल स्टोर को एक दिन बंद रखने का फैसला लिया था। इसको लेकर एसोसिएशन की ओर से बाकायदा सुर्कलर जारी कर केमिस्टों से सहयोग मांगा गया था। मगर चंबा जिला के केमिस्टों ने एसोसिएशन के देशव्यापी बंद में हिस्सा लेने में कोई रुचि नहीं दिखाई। चंबा के केमिस्टों का भारत बंद से किनारा करने के चलते मरीजों व तीमारदारों को मुश्किल नहीं आई। सिहुंता व समोट को छोड़कर जिला के अन्य किसी भी हिस्से में बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। आल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन के भारत बंद से किनारा करने को लेकर शहर के केमिस्टों ने अपने- अपने तर्क दिए। उन्होंने बताया कि कुछेक मेडिकल स्टोरों के खुलने से उन्हें भी मजबूरन कामकाज चलाना पड़ा। कुल मिलाकर चंबा शहर में केमिस्ट एसोसिएशन के भारत बंद का कोई असर नहीं देखने को मिला।

सिहुंता-समोट में मेडिकल स्टोर रहे बंद

चंबा – भटियात उपमंडल के सिहुंता व समोट कस्बे में केमिस्टों ने मेडिकल स्टोर बंद रखकर भारत बंद में अपनी आहुति डाली। इन कस्बों में मेडिकल स्टोर बंद रहने से मरीजों को दवाइयां हासिल करने में दिक्कतों का सामना पड़ा। मंगलवार को सिहुंता के शशि और गर्ग और समोट में रमन व दुर्गा मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद रखी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App