खादी उद्योग देगा रोजगार

मुंबई- मीडियम, स्मॉल ऐंड माइक्रो एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) मिनिस्ट्री ने आने वाले पांच वर्षों में खादी उद्योग के द्वारा पांच करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी योजना केवीआईसी (खादी ग्रामोद्योग) में सौर ऊर्जा से चलने वाले कताई चक्के लाने की है। इससे अगले पांच सालों में देशभर में पांच करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कुल कपड़ा उद्योग में खादी एक फीसदी से भी कम है, लेकिन बीते दो वर्षों में ठोस प्रयासों के चलते खादी उद्योग की सेल 35000 करोड़ रुपए(2014 में) से बढ़कर 52000 करोड़ रुपए हो गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !