खामियों पर दस हजार रुपए जुर्माना

सहकारी सभाओं-मिट्टी तेल विक्रेता व थोक केंद्र संचालकों पर कार्रवाई

धर्मशाला – जिला में सहकारी सभाओं, मिट्टी तेल विक्रेता और थोक केंद्रों को अनियमितता बरतने पर जुर्माना लगाया गया है। विभाग की टीम ने इनसे 10 हजार रुपए जुर्माना किया है। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजीव शर्मा ने बताया कि जिला में कार्यरत सहकारी सभाओं, मिट्टी तेल विक्रेता व थोक केंद्रों को विभिन्न विभागीय आदेशों का उल्लघंन करने पर  जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने और क्षेत्रीय निरीक्षकों ने सहकारी सभाओं, उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया था तथा निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाई गई थीं। जुर्माना करने से पहले सहकारी सभाओं तथा उचित मूल्य की दुकान चलाने वालों को व्यक्तिगत रूप से उनका पक्ष रखने का एक अवसर भी दिया गया, परंतु व्यक्तिगत सुनवाई के दिन भी वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इस पर उन्हें कुल 10 हजार रुपए जुर्माना किया गया। जिला नियंत्रक ने सहकारी सभा तथा उचित मूल्य की दुकान चलाने वालों से आग्रह किया कि वे नियमानुसार प्रतिदिन व्यापारिक परिसर में मूल्य सूची प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !