खेलें 30 से

रिकांगपिओ —  तीन साल के अंतराल के बाद इस वर्ष भी दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा छह दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। छह दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 मई से चार जून तक चलेगा। यह खेलकूद प्रतियोगिता र्स्वगीय देवी राम नेगी की याद में आयोजित की जाती है। क्रिकेट के अलावा वालीबाल, कबड्डी, रस्साकस्शी, तीर अंदाजी, लोकनृत्य व इंडोर गेमज प्रतियोगिता का भी आयोजन की जाएगी। क्लब के प्रधान जिगंमेत चारस ने कहा कि यह प्रतियोगिता ग्राम स्तर पर आयोजित किए जाएगा। प्रतियोगिता में क्रिकेट मे विजेता टीम को एक लाख रुपए व ट्रॉफी दिया जाएगा जब कि उपविजेता टीम को पच्चास हजार रुपए व ट्रॉफी दी जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !