गगरेट-धनैतर में दो से रेप

जालंधर की युवती ने शादी का झांसा देकर दुराचार का जड़ा आरोप

गगरेट, जोगिंद्रनगर – प्रदेश में दो बलात्कार के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पहले केस में पड़ोसी राज्य पंजाब के जालंधर से गगरेट आई 19 वर्षीय युवती ने उसके साथ आए युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। युवती द्वारा दर्ज करवाए बयानों के अनुसार यह युवती व युवक 25 व 26 की रात्रि को गगरेट के एक निजी होटल में कमरा किराए पर लेकर रहे। युवती ने शिकायत में कहा है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए तथा उसका यौन शोषण किया। अब युवक शादी करने से इनकार करने लगा है, जिसके चलते पुलिस ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। गगरेट पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है। गगरेट थाना प्रभारी हाशिम अली ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं,जोगिंद्रनगर क्षेत्र के अंतर्गत चौंतड़ा के धनैतर गांव की एक 19 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त युवती ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि जोगिंद्रनगर के मकड़ैना निवासी पर आरोप लगया है कि उसे बहला-फुसला कर वह कहीं ले गया व उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इसके साथ ही किसी को यह बात बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दे दी। पुलिस ने आरोपी रमन कुमार के खिलाफ भादस की धारा 376 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !