गैस लगने से दो दर्जन कामगार बेहोश

By: May 30th, 2017 12:15 am

बद्दी के फार्मा उद्योग में केमिकल से भरा कंटेनर गिरते ही मजूदरों के होश लड़खड़ाए

newsबददी – बद्दी के तहत एक फार्मा उद्योग में लिक्विड केमिकल की चपेट में आने से करीब दो दर्जन कामगार अचेत हो गए। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर के समय उद्योग में लिक्विड केमिकल से भरे एक कंटेनर के गिरने के बाद वहां कार्यरत पुरुष व महिला कामगारों को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कामगारों को  ईएसआई व निजी अस्पताल पहंुचाया । डीएसपी बद्दी की अगवाई में पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और कारणों की पड़ताल शुरू करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में उद्योग प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है ,जिसके आधार पर पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीबन एक बजे बद्दी के नामी फार्मा उद्योग में एक के बाद एक कामगार बेहोश होना शुरू हो गए। कामगारों को अचानक संास लेने में तकलीफ होने लगी। पहले तो डाक्टरों की समझ में भी नहीं आया परंतु उद्योग प्रबंधकों से हुई बातचीत के बाद उन्होंने उक्त कामगारों का इलाज शुरू किया। बताया जा रहा है कि उद्योग में पैकेजिंग एरिया में काम कर रहे कामगारों के पास दवा में इस्तेमाल होने वाले एक लिक्विड केमिकल का कंटेनर अचानक गिर गया, इस केमिकल के कारण कुछ देर में ऐसी गैस बनी, जिससे कामगारों का दम घुटने लगा। देखते ही देखते दर्जन भर से ज्यादा कामगार एक-एक कर गिरने लगे। । कामगारों का कहना है कि उद्योग में बेहोश होने वाले कामगारों की तादाद ज्यादा थी लेकिन ज्यादातर कामगारों को उद्योग में किए गए हल्के  फुल्के इलाज से ही होश आ गया, जिन्हंे बाद में छुट्टी कर घर भेज दिया गया। हैरानी की बात है कि इतना बड़ा हादसा   होने के  बाद भी  तीन घंटे बाद तक भी पुलिस को इसकीसूचना नहीं दी गई। गगन नर्सिंग होम के संचालक डाक्टर गगन जैन का कहना है कि करीबन डेढ़ बजे उक्त सभी कामगार बेहोशी की हालत में उनके पास पहुंचे व लगभग एक घंटे के इलाज के बाद उपरोक्त सभी कामगारों को होश आ गया है। उन्होंने बताया कि सभी कामगारों की हालत स्थिर है।  बद्दी  के फार्मा उद्योग में हुए इस हादसे में जो कामगार बेहोश हुए उनमें प्रियंका, सुनीता, सुमन, मंजु, यशोधा, विकास , तुलसी, बिक्की, हसीना, व प्रियंका शामिल सहित अन्य  है।  डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हादसा स्थल को सील कर दिया गया है जल्द ही एफएसएल की टीम घटनास्थल का दौरा कर कारणों की पड़ताल करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App