घासनियों की आग बरपा रही कहर

चुरुड़ू —  अंब क्षेत्र में आग की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। लगातार आग की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा गेहूं की कटाई के बाद खेतों की सफाई के लिए लगाई जा रही आग ही आग की घटना का कारण बन रही है। हालांकि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन उसके बावजूद लोग कोई सबक नहीं सीख रहे हैं, जिसके चलते किसानों को अब तक भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि खेतों पर लगाई जाने वाली इस आग पर पाबंदी है, लेकिन प्रशासन के सामने ही नियमों की अवहेलना हो रही है। इस पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। लोग मनमानी पर उतारू हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है, जिसके चलते प्रशासन को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए। आग की घटनाओं से कई जीव जंतु भी आग की चपेट में आए हैं। लाखों की वन संपदा भी जलकर राख हो चुकी है। बहरहाल, आग की इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। अन्यथा आगामी भविष्य में और अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !