घुमारवीं में दुकान-घास राख

घुमारवीं— उपमंडल घुमारवीं में शुक्रवार देर रात आग लगने की दो घटनाओं से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर स्वाह हो गई। घुमारवीं के दकड़ी चौक पर चाय की दुकान में लगी आग से सामान जला है तथा बरड़ में घास राख हो गई। देर रात हुई इन दोनों घटनाओं में फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे लाखों रुपए की संपत्ति जलने से बच गई। एक ही रात में आग लगने की दो घटनाओं होने से रातभर घुमारवीं में अफरा-तफरी का माहौल रहा। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं के दकड़ी चौक पर चाय की दुकान में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे दुकानदार को करीब 20 से लेकर 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आग से बिजली का बोर्ड, स्विच तथा गल्ले में रखे पैसों सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी सबसे पहले देर रात को सड़क पर गश्त कर रहे होमगार्ड के जवानों को मिली। होमगार्ड जवानों ने फायर चौकी घुमारवीं तथा दुकान के मालिक को फोन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उधर, दूसरी घटना में शुक्रवार देर शाम बरड़ (गैहरा) में अमर सिंह की रखी गई घास की गड्डियों में अचानक आग लग गई। घास की ये गड्डियां 100-100 के ढ़ेर में रखी गई थी। आग की गड्डियों में अचानक आग भड़क गई। भयंकर रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाने के लिए लोगों ने भी मशक्कत की तथा फायर चौकी घुमारवीं को फोन किया। फायर चौकी घुमारवीं से पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मियों व होमगार्ड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।