चंडीगढ़ में मिला गायब बच्चा

शिमला — शिमला से गायब स्कूली छात्र आखिर चंडीगढ़ में सकुशल मिला है। बच्चा बीते सोमवार को घर से अचानक भाग गया था। बच्चे को चंडीगढ़ से शिमला लाया गया है और परिजनों के हवाले कर दिया है। बच्चे के मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है। स्मार्ट फोन न मिलने से बच्चा परिजनों से नाराज हो गया और वह घर से भाग गया था। शिमला से गायब स्कूली छात्र ऋषभ चंडीगढ़ में मिल गया है। पुलिस के मुताबिक ऋषभ बीते सोमवार को शिमला के आईएसबीटी से चंडीगढ़ के लिए बस से रवाना हुआ था। चंडीगढ़ में सेक्टर 43 के आईएसबीटी  में इसने रात गुजारी, दूसरे दिन वह वहां से सेक्टर-17 को बस में आ गया और वहीं रात गुजारी। बताया जा रहा है कि बुधवार को वह सेक्टर -17 में शाम के वक्त साइकल चला रहा था कि उसको एक हिमाचली व्यक्ति ने देखा। वह व्यक्ति बिलासपुर का बताया जा रहा है। व्यक्ति को शक हुआ और उससे पूछा कि वह कहां से आया है। ऋषभ ने उसको बताया कि वह शिमला से आया है। व्यक्ति ने तत्काल बस अड्डे में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस बच्चे को चौकी ले गई। बच्चे के पिता के फोन पर चंडीगढ़ पुलिस ने संपर्क किया, जो कि हरिद्वार में थे। सूचना मिलते ही ऋषभ के पिता देसराज और शिमला से गई पुलिस की टीम चंडीगढ़ आईएसबीटी पहुंची। इसके बाद  गुरुवार को ऋषभ को शिमला लाया गया। शिमला में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को परिजन को सौंप दिया गया है। बच्चे के मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है। परिजनों के मुताबिक वे लगातर ऋषभ के लिए दुआएं कर रहे थे और अंतत में मिलने से वे खुशी महसूस कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि न्यू शिमला का ऋषभ बीते सोमवार को घर से लापता हो गया था। इसके बाद पिता देसराज  पुलिस के साथ हरिद्वार में उसकी खोजबीन में जुटे थे। वहीं बीती  शाम को चंडीगढ़ से उनको बच्चे के मिलने की सूचना मिली थी। वहीं से वह पुलिस के साथ चंडीगढ़ पहुंचा और बच्चे को शिमला लाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !