चंबा मेडिकल कालेज में सुविधाएं उपलब्ध करवाएं सीएम

By: May 27th, 2017 5:54 pm

LOGO2 पालमपुर- लोकसभा सांसद शांता कुमार ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पत्र लिख कर चंबा मेडिकल कालेज में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा है। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मेंत्री जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि एमसीआई की टीम को चंबा मेडिकल कालेज के निरीक्षण के लिए भेजा जाए। सांसद ने कहा कि भारत सरकार ने हिमाचल के लिए तीन मेडिकल कालेज खोलने की स्वीकृति दी थी और चंबा में भी कालेज खोला जाना है। यह जानकर चिंता हुई कि चंबा कालेज में कम सुविधाएं और स्टाफ पूरा न होने के कारण मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसे स्वीकृति नहीं दी है। इससे पूरे क्षेत्र मे निराशा और चिंता का माहौल है। शांता कुमार ने इस विषय पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि वह चंबा कालेज का मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा दोबारा निरीक्षण करवाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस संबंध में विशेष आग्रह किया है कि कालेज की सभी सुविधाओं को अति शीघ्र पूरा करवाने की कृपा करें। चंबा हिमाचल में सबसे अधिक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। वहां मेडिकल कालेज खोलने से जिला के विकास में तेजी आएगी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App