चना दाल नरम गेहूं मजबूत

नई दिल्ली – वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में तेजी के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में इनमें मिलाजुला रुख रहा।  चना दाल और चने में गिरावट रही,जबकि गेहूं के भाव बढ़ गए। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा नौ रिंगिट चढ़कर 2635 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। जुलाई का अमरीकी सोया तेल वायदा भी 0.02 सेंट की तेजी के साथ 32.46 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। स्थानीय स्तर पर ग्राहकी नरम पड़ने से पाम ऑयल 20 रुपए तथा सरसों तेल और तिल तेल 100-100 रुपए प्रति क्विंटल फिसल गए। मांग आने से बिनौला तेल के दाम 50 रुपए प्रति क्विंटल चढ़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !