चलती मारुति कार में आग

By: May 30th, 2017 12:15 am

भुंतर में वारदात, लोगों-पुलिस ने कड़ी मशक्कत से टाला हादसा

newsभुंतर  – जिला कुल्लू के भुंतर में सोमवार को एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। सुबह के समय हुई इस घटना को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई ।  कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया गया। वहीं गाड़ी में मौजूद वाहन चालक भी इसमें जख्मी हो गया, जिसे बाद में इलाज के लिए भेजा गया। भुंतर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब साढ़े दस बजे पेश आई। जानकारी के अनुसार जब एक मारुति कार भुंतर के बैली ब्रिज के पास से   गुजर रही थी तो अचानक उसमें आग की लपटें उठनीं शुरू हो  गई।  ड्राइवर को कुछ समझ आए इससे पहले ही गाड़ी का अगला हिस्सा आग की भेंट चढ़ गया और तेजी से पूरी गाड़ी आग की चपेट में आने लगी। इसी दौरान यहां से गुजर रहे लोगों और वाहन चालकों ने वाहन चालक को बाहर निकाला। इस दौरान लोगों ने भुंतर पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने आग को काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को संपर्क किया और अग्निशमन वाहन भी कुल्लू से आग को काबू पाने के लिए निकला। इसी बीच लोगों ने प्रयास कर आग को काबू पा लिया। जिसके बाद अग्निशमन वाहन बीच रास्ते से ही वापस चला गया। आग लगते ही आसपास के लोगों और पुलिस के मौजूद जवानों के प्रयास के चलते बड़ा हादसा इसके कारण होते-होते टल गया। लंबे समय तक यहां पर उक्त वारदात से लोगों में हड़कंप मचा रहा  और यहां पर लंबा जाम भी लगा जिसे पुलिस ने काबू किया। दिन भर उक्त मामले की चर्चा यहां पर होती रही। भुंतर के थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग को काबू में पाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App