चांदी के दाम 930 रुपए बढ़े

घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 150 रुपए उछाल

नई दिल्ली – वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ घरेलू स्तर पर वैवाहिक लिवाली के बल पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चमक कर 29250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 930 रुपए की छलांग लगाकर 40270 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। समीक्षाधीन अवधि में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु समेत सभी कीमती धातुओं में तेजी देखी गई। सोमवार को लंदन में सोना हाजिर 1254.90 डालर प्रति औंस पर रहा था, जो सप्ताहांत पर 11.80 डालर चढ़कर 1266.70 डालर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अमरीकी सोना वायदा सप्ताह के प्रांरभ में 1254.60 डालर प्रति औंस बोला गया, जो शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर 11 डालर की बढ़त लेकर 1265.60 डालर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान सफेद धातु में भी तेजी देखी गई। चांदी सोमवार को 16.94 डालर प्रति औंस पर थी और शुक्रवार को यह कारोबार बंद होने पर 0.37  डालर की बढ़त लेकर 17.31 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !