चाकू से गोदकर मार डाला साढु

By: May 28th, 2017 7:21 pm

newsपांवटा साहिब — पांवटा में एक व्यक्ति ने अपने साढ़ु भाई को चाकू से गोदकर मार डाला। यह मामला माजरा पुलिस चौकी के तहत टोकियो गांव में सामने आया है। टोकियो निवासी सुरेंद्र सिंह ने आपसी रंजिश के चलते साढु भाई सैनवाला निवासी बलबीर सिंह की छूरे से निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक बलबीर सिंह शनिवार को अपनी बहन के यहां टोकियो गांव गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन गांव वालों के बीच बचाव में मामला शांत करवाया गया। उसके बाद रात को बलबीर अपनी बहन के यहां से अपने घर सैनवाला आ गया। रविवार सुबह करीब पांच बजे मृतक बलबीर घर से निकल पड़ा। बताया जा रहा है कि वह सीधा सुरेंद्र के घर गया और वहां फिर से उनका झगड़ा हो गया। इस बीच बात मारपीट पर आ गई तो बलबीर वहां से भागने लगा, लेकिन सुरेंद्र ने उसका पीछा किया और थोड़ी ही दूर गोशाला में इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मृतक के शरीर पर छूरे से चार जगह वार किए हैं। चीख पुकार सुनने के बाद ग्रामीण वहां एकत्रित हुए और घायलावस्था में बलबीर सिंह को पांवटा सिविल अस्पताल लाए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात के बाद स्वयं पुलिस चौकी माजरा पहुंच गया था, जहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पांवटा साहिब में मृतक बलबीर का तीन चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। फिर भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चार बार किया वार, गर्दन पर होने से तोड़ा दम

शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन चिकित्सकों का पैनल बनाया गया, जिसमंे वरिष्ठ चिकित्सक डा. कमाल पाशा, डा. सुधी गुप्ता और डा.राजीव चौहान शामिल थे। बताया जा रहा है कि मृतक केशरीर पर चाकू के चार वार हुए थे, जिसमें से दो वार पेट के बाईं तरफ किए गए थे। एक वार आंख और नाक के बीच तथा एक वार कंधे के पास गर्दन के करीब हुआ था। गर्दन के करीब हुआ वार बलबीर की मौत का कारण बताया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App