छह बच्चें के किए आपरेशन

हमीरपुर  —  स्माइल ट्रेन इंटरनेशनल संस्था के सौजन्य से ठाकुर नर्सिंग होम हमीरपुर में ‘हिमाचल क्लेफ्ट वीक’ मनाया गया। इस दौरान मरीजों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। आठ मई को शुरू हुए इस शिविर का रविवार को समापन हो गया। ‘हिमाचल क्लेफ्ट वीक’ के दौरान छह बच्चों के मुफ्त आपरेशन किए गए। एक सप्ताह चले इस कैंप के दौरान कटे हुए होंठ व कटे हुए तालु से पीडि़त मरीजों को ईएनटी व डेंटल का मुफ्त उपचार दिया गया। इसके अलावा कुछ पीडि़त बच्चों को स्पीच थैरेपी भी नि:शुल्क दी गई। प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन हमीरपुर एवं हिमाचल हैड एंड नैक अस्पताल के एमडी डा. दिव्या मल्होत्रा ने बताया कि यह एक जन्मजात विसंगति है, जिसका मुख्य कारण जेनेटिक है। उन्होंने बताया कि गर्भवस्था के दौरान कुछ दवाओं का सेवन व फोलिक एसिड की कमी के कारण भी यह विसंगति हो सकती है। डा. दिव्या ने बताया कि इस विसंगति को आपरेशन के माध्यम से ठीक किया जा सकता है व क्लेफ्ट लिप और प्लेट से ग्रसित बच्चों में इस विकार को दूर करने के लिए ज्यादा संख्या में आपरेशन करने पड़ते है। उन्होंने बताया कि यह आपरेशन चार से छह माह की आयु से लेकर 15 वर्ष तक की आयु तक के पीडि़तों के किए जाते हैं। डा. दिव्य मल्होत्रा ने बताया कि स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से यह आपरेशन पिछले चार सालों से ठाकुर नर्सिंग होम हमीरपुर में नि:शुल्क किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में अब तक 200 से ज्यादा मरीज इस नि:शुल्क सुविधा का लाभ ले चुके हैं। इस अवसर डा. दिव्या मल्होत्रा, डा. अभिलाषा ठाकुर, डा. प्रसाद, रमेश, राकेश, सोनू, अनिता, शिवानी, सालू व निकिता सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !