छात्रों को सिखाया आपदा से निपटना

मनाली – अनिला महाजन सरस्वती विद्या मंदिर रांगडी मनाली में अग्निशमन विभाग मनाली द्वारा बच्चों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। आग, भूकंप, दुर्घटना और प्राकृतिक आपदा के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई। फायर आफिसर कमल स्वरूप ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि वे आपदा के समय डरें नहीं, बल्कि हिम्मत से काम लें। उन्होंने कहा कि आपदा के समय हिम्मत व धैर्य के साथ अपना व अन्य लोगों का बचाव किया जा सकता है। प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा ने बताया कि फायर आफिसर कमल स्वरुप, फायरमैन हीरा सिंह, हुक्म पाल, शमशेर और रमेश ने रोचक तरीके से बच्चों को अपनी सुरक्षा संबंधी विभिन्न जानकारियां मॉक ड्रिल के माध्यम से दी। फायर विभाग के कर्मचारियों ने मॉक ड्रिल द्वारा बच्चों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने स्कूल के बच्चों को आपदा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए अग्निशमन विभाग का आभार जताया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !