जंजैहली पहुंचा बालीवुड

भुलाह घाटी में फिल्माए हिंदी फिल्म ‘मोहम्मद बकरवाल’ के सीन

थुनाग — आजकल जंजैहली के भुलाह की हसीन वादियों में लाइट, कैमरा, एक्शन की आवाज गूंज रही है। इन दिनों भुलाह में बालीवुड फिल्म ‘मोहम्मद बकरवाल’ की शूटिंग चल रही है। अनहद स्टूडियो के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता रविंद्र सिंह रजायत, निर्देशक पवन शर्मा और बालकृष्ण शर्मा फिल्म में संगीत दे रहे हैं। फिल्म के निर्माता रविंद्र सिंह रजायत ने बताया कि यह फिल्म कश्मीर के गुज्जरों पर आधारित है, जिसमें वे अपना जीवन किस तरह आतंकवाद के बीच जीते हैं और वे अपने बच्चों को आतंकवाद से कैसे दूर रखें। यह एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म में पिता का रोल अभिनेता यशपाल शर्मा और बेटे को रोल बाल कलाकार हर्षित निभा रहे हैं।

शिकारी देवी की पहाडि़यों पर शूटिंग का पांच हजार शुल्क

‘मोहम्मद बकरवाल’ फिल्म के निर्माता शिकारी देवी की पहाडि़यों में शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन वहां पर प्रदेश सरकार ने पांच हजार रुपए प्रतिदिन का शुल्क तय किया है। फिल्म निर्माता का कहना है कि इस वजह से वह शिकारी देवी की खूबसूरत पहाडि़यों को कैमरे में कैद नहीं कर पाएंगे। सराजघाटी में कई ऐसी खूबसूरत जगहे हैं, जिन्हें सरकार ने कभी प्रोमोट नहीं किया। हालांकि जो निर्माता इन वादियों को दुनिया को दिखाना चाहते हैं, उनसे भारी शुल्क वसूला जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !