जनकौर में जला रिहायशी मकान

ऊना —  जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव जनकौर में रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया। आगजनी की इस घटना में मकान मालिक व प्रवासी परिवार का करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। विभाग ने मामले के संबंध में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक यह मकान मीनाक्षी देवी निवासी जनकौर का है, जिसने यह मकान बिहार के संतोष यादव को किराए पर दिया हुआ था, जो कि जहां अपने परिवार के साथ रह रहा है। बुधवार को अचानक ही घर में आग लग गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की दो गाडि़यों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की टीम में जिलाशमन अधिकारी रोशन सिंह जम्वाल, करतार सिंह, रणजीत सिंह, राजीव कुमार, राकेश कुमार, रविंद्र सिंह व विनोद कुमार शामिल थे। आगजनी की इस घटना में प्रवासी संतोष यादव के मकान में रखा फ्रिज, टीवी, पंखे, बरतन, बैड व राशन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिलाशमन अधिकारी रोशन सिंह ने बताया कि आगजनी की इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !