जब चाहे पेपर दें फेल छात्र

बोर्ड परीक्षाओं में पास न हुए स्टूडेंट के लिए होंगे ऑन डिमांड एग्जाम, एनआईओएस से राहत

हमीरपुर— बोर्ड परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्र अब जब चाहें तब परीक्षा दे सकते हैं। पास होने के लिए फेल छात्रों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ऐसे छात्रों को राज्य में ऑन डिमांड एग्जाम की सहूलियत दे रहा है। एनआईओएस रिजनल आफिस धर्मशाला के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सप्ताह में मंगलवार, बुधवार व गुरुवार के इन तीन दिनों में छात्रों के लिए ऑन डिमांड एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत फेल हुए छात्र विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑन डिमांड एग्जाम देने के लिए एनआईओएस विभाग ने केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर, केंद्रीय विद्यालय योल और रिजनल आफिस धर्मशाला को परीक्षा का सेंटर बनाया गया है। इन तीन सेंटरों में प्रदेश भर के छात्र आवेदन कर ऑन डिमांड परीक्षा दे सकेंगे। इससे फेल हुए छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अगर वह बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाते हैं, तो कम समय में पढ़ाई पूरी कर सकेंगे, जबकि उन्हें फाइनल मार्कशीट एनआईओएस की ओर से दी जाएगी। संजीव ने बताया कि इन तीन सेंटरों में परीक्षा के निर्धारित तीन दिन में 50 से 60 छात्र हर सप्ताह ऑन डिमांड एग्जाम के लिए अप्लाई कर रहे हैं। परीक्षा देने के 45 दिन के बाद छात्रों को मार्कशीट भी उपलब्ध करवाई जा रही है। बहरहाल, अब नेशनल इंस्टीच्यूट ने फेल हुए छात्रों को मौका दिया है कि वे जब चाहे पेपर दे सकते हैं, जरूरत होगी तो सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई करने की।

इंग्लिश-मैथ्स में मात खा गए छात्र

बिझड़ी — प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं परीक्षा के नतीजों ने सरकारी तंत्र की पोल खोल दी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल में सामने आया है। दसवीं की परीक्षा में स्कूल के 29 छात्र फेल हो गए हैं। इस स्कूल के फेल हुए अधिकतर छात्र अंग्रेजी व मैथ्स में ही फेल हुए हैं। फिर सरकारी स्कूली फिसड्डी रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !