जालंधर में साझी रसोई शुरू

सांसद संतोख चौधरी ने सिविल अस्पताल से किया श्रीगणेश

जालंधर— पंजाब सरकार ने जालंधर स्थित सदर अस्पताल में एक साझी रसोई की मंगलवार को शुरुआत की। साझी रसोई में हर जरूरतमंद व्यक्ति को दस रुपए में भरपेट, बेहतर और पौष्टिक खाना मिलेगा। इस रसोई में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मुफ्त खाना मिलेगा। साझी रसोई का उद्घाटन मंगलवार को सांसद संतोख चौधरी ने किया। जालंधर के जिलाधिकारी वीके शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इस रसोई की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन मंगलवार को किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल में मंगलवार से शुरू हुई इस रसोई में दस रुपए में सबको खाना मिलेगा, जो भी चाहे वह यहां आकर खाना खा सकता है। इसके लिए टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। इस दौरान अस्पताल में आने वाली बेसहारा एवं गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में पौष्टिक खाना दिया जाएगा। बच्चों के लिए दलिया, खिचड़ी व दूध आदि विशेषतौर पर मुफ्त मुहैया करवाया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस रसोई का खर्च जिला प्रशासन, रेडक्रॉस तथा अन्न जल सोसायटी मिलकर उठाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !