जीनियस ग्लोबल में माताओं को सलाम

By: May 21st, 2017 12:10 am

स्कूल के मातृ माह समारोह में एसपी अंजुम आरा रही चीफ गेस्ट, नौनिहालों ने खूब बांधा समां

NEWSसोलन— मां तुझे सलाम कार्यक्रम के साथ शनिवार को जीनियस ग्लोबल स्कूल द्वारा आयोजित मातृ माह का बड़े हर्षोलास के साथ समापन किया गया। इस मौके पर सोलन पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीं इस दौरान रश्मिधर सूद और कल्पना परमार कार्यक्रम में विशेष अतिथि रही। इस मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मां तुझे सलाम की थीम पर  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा माताओं को सम्मानित किया गया और सभी माताओं के लिए कुछ खास प्रतियोगितायों का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिता में बच्चों की माताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर हॉट एंड स्वीट जीनियस मां, परफेक्ट मोमेंटो,  फैशन शो, जीनियस सुपर डांसर मां प्रतियोगिता करवाई गई, वहीं कार्यक्रम में कई मजेदार खेलों का भी विशेष इंतजाम किया गया था, जिसमें सभी को अपना हुनर दिखने का भरपूर मौका मिला और सब ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम में सतनाम कौर, पूनम चौहान, मृदुला शर्मा, सुमेश शर्मा, ज्योति ठाकुर को स्कूल द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि अंजुम आरा ने इस मौके उपस्थित मदर्स को अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने की बात कही। उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार और अच्छा समाज एक अच्छी मां ही हमें दे सकती है। इस मौके पर रश्मिधर और कल्पना परमार ने स्कूल के प्रयासों को बेहद सराहा और इतने बड़े पैमाने पर इतनी सहजता से आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और अपनी ओर से स्कूल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यातिथि ने इस सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App