जीप में देवदार की लकड़ी

कुल्लू – जिला कुल्लू की जाणा सड़क पर नथाण के पास पलजोट नामक जगह पर एक जीप से अवैध देवदार की लकड़ी बरामद की है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया  है, जबकि दूसरा फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस और वन विभाग की टीम ने जाणा सड़क पर सोमवार सुबह नाका लगा रखा था। इस दौरान जाणा की ओर से एक जीप आई। जब जीप के चालक  को आगे पुलिस की टीम खड़ी दिखी तो उसने ने जीप रोकी। पुलिस जब तक गाड़ी के पास पहुंची तो एक व्यक्ति भाग गया, जबकि कि एक तस्कर को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया है। टीम ने जब जीप की तलाशी ली तो उसमें छह लॉग   देवदार के बरामद किए गए।    पतलीकूहल चौकी प्रभारी एसआई लाल सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने लकड़ी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने लकड़ी को वन विभाग के हवाले कर दिया है। लकड़ी की तस्करी में चचोगी निवासी केहर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि  एक फरार है। जानकारी के अनुसार पहले भी पकड़े गए तस्कर के खिलाफ अवैध लकड़ी की तस्करी पर मामला दर्ज हुआ है,  जिस जीप से लकड़ी पकड़ी गई है, वह बिना नंबर की है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल सिंह, हैड कांस्टेबल उत्तम चंद, तरुण कुमार और कांस्टेबल बिनू ठाकुर व वन विभाग के आरओ हंस राज की टीम ने  संयुक्त रूप से जाणा रोड़ पर नाका लगाकर अवैध लकड़ी के साथ एक तस्कर को दबोच लिया है। वहीं, जीप और लकड़ी भी कब्जे में ले ली है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !