जेसीबी इंडिया लिमिटेड की इक्विप्मेंट फैसिलिटी पेश

मोहाली— जेसीबी इंडिया लिमिटेड और इसके डीलर कृष्णा ऑटोमोबाइल्स ने मोहाली में शनिवार को अपनी विश्व-स्तरीय डीलर इकाई का उद्घाटन किया। कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा पेश यह सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन इक्विप्मेंट फैसिलिटी 24,560 वर्गफीट में फैली हुई है। यह उनका नया मुख्यालय भी होगा। इस अत्याधुनिक इकाई की स्थापना जेसीबी के ग्राहकों को एक बेमिसाल अनुभव प्रदान करने के लक्ष्य के साथ की गई है। यहां पर बिक्री, सेवा और जेसीबी के असली कलपुर्जों सहित ग्राहकों की उनके उपकरण संबंधित सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।यह विश्व-स्तरीय इकाई पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के तीन राज्यों में उनके ग्राहकों और सभी हितधारकों की ओर उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सोंधी ने आगे कहा कि जेसीबी ने अपने विश्व-स्तरीय उत्पाद समाधानों के साथ खुद को एक फुल रेंज इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विप्मेंट पार्टनर के रूप में बदल दिया है। इस नई इकाई से हमें बड़े एक्सकैवेटर्स, व्हील्ड लोडर्स और कांपैक्टर्स पर फोकस करने में मदद मिलेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !