जोड़ों के दर्द ने जकड़ा हमीरपुर

हमीरपुर —  मौसम में लगातार चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच हमीरपुर में गठिया रोग सिर उठाने लगा है। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में इन दिनों जोड़ों में दर्द के रोगियों की तादाद अचानक बढ़ने लगी है। हाथ पैर के जोड़ों में दर्द व जोड़ स्थिर न रहने की शिकायत से लोग क्षेत्रीय अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के आर्थो विशेषज्ञ डा. रमेश चौहान ने बताया कि आमतौर पर गठिया 40 से अधिक आयु की महिलाओं व पुरुषों में देखा जाता है, लेकिन युवा पीढ़ी भी अब तेजी से इसकी चपेट में आ रही है। खाना खाते समय पैरों के बल बैठने की आदत गठिया रोगियों के लिए परेशानी बन जाती है। इसके आलावा लगातार कुर्सी पर बैठकर काम करने से भी गठिया की समस्या बढ़ती है। इसके साथ ही शरीर में विटामिन सी और विटामिन डी की कमी भी गठिया रोग की वजह है। डा. चौहान ने बताया कि गठिया के पीछे सबसे बड़ा कारण शरीर में यूरिक एसिड का अधिक होना भी है।  गठिया के रोगियों को रक्तचाप, डायबिटीज, मेटाबोलिक सिन्ड्रोम, वृक्क रोग और हृदय रोग का खतरा अधिक रहता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !