ज्ञान पहेलियां

एक बुढि़या को आटा पिसवाना है।

 बुढि़या का घर नदी के इस ओर है।

और चक्की नदी के उस ओर।

नदी में बाढ़ आई हुई है, कोई नाविक नदी पार करने को तैयार नहीं । बुढि़या तैरना नहीं जानती।

 उसे घर में आज आने वाले मेहमानों के लिए रोटियां बनानी हैं।

 वह क्या करे

***

एक खरगोस,10 मिनट में 10 गाजरें खाता है,

 तो 100 मिनट में 100 गाजरें खाने के लिए

कितने खरगोशों की जरूरत पड़ेगी।

उत्तरः 1.अपने घर जाए और रोटी बनाए। क्योंकि आटा तो उसके पास है, 2. एक ही खरगोश।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !