झूठी कंप्लेंट पर बोला हल्ला

दौलतपुर चौक —  डंगोह खास गांव के एक व्यक्ति द्वारा पंचायत के विकास कार्यों को लेकर पुलिस के समक्ष दर्ज करवाई गई शिकायत के विरोध में चौकी में प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस की ओर से पूछताछ के लिए पंचायत प्रधान डंगोह खास अनिता कुमारी को बुलाया गया था, लेकिन उनके समर्थन में वार्ड पंचों के अलावा अन्य ग्रामीण भी चौकी पहुंच गए और प्रदर्शन किया। रविवार शाम को ग्राम पंचायत प्रधान अनिता कुमारी पुलिस चौकी पहुंचीं। वहीं, लोगों ने झूठी शिकायत के खिलाफ लोगों ने एकजुटता दर्शाते हुए प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार गांव के एक व्यक्ति ने वर्तमान ग्राम पंचायत के अतिरिक्त पूर्व ग्राम पंचायतों के समय मे हुए कार्यों पर अंगुली उठाते हुए पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके चलते ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को इस बाबत पुलिस चौकी में रविवार शाम को बुलाया गया था। जब ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को शिकायतकर्ता के बारे में पता चला तो ग्राम पंचायत प्रधान अनिता कुमारी, वार्ड पंच नीलम कुमारी, शीला देवी, सुमन देवी, राम कुमार, गोवर्धन, सर्फदीन, सुरेंद्र, बबीता, कमलेश पुलिस चौकी पहुंच गए। वहीं, अन्य लोगों में  मदन लाल, हरदेव सिंह, राजिंद्र जसवाल, जगदीप, प्रकाश, प्रीतम सिंह, कंवर जीत, पोपिंद्र, जगदीप, रितेश जसवाल सहित लोग लोग मौके पर पहुंच गए और झूठी शिकायत वापस करने की मांग की। उधर, ग्राम पंचायत प्रधान अनिता कुमारी ने बताया कि गांव का एक व्यक्ति बार-बार पंचायत कार्यों में अड़ंगा डालता है, वार्ड पंचों को धमकाता है। दुर्व्यवहार करता है और पुलिस को उसके खिलाफ करवाई करनी चाहिए। चौकी प्रभारी राजेंद्र पठानिया ने बताया कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है, मामले की छानबीन की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !