टीएमसी में बनेगा लेवल-1 ट्रॉमा सेंटर

By: May 5th, 2017 12:15 am

नड्डा का ऐलान; जल्द पूरी होगी डाक्टरों की कमी, अमित शाह के बताए रास्ते पर चलेगी भाजपा

newsनगरोटा बगवां— हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाआें में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और टीएमसी में आने वाले समय में लेवल-वन ट्रॉमा सेंटर खोला जाएगा। यही नहीं, प्रदेश में डाक्टरों की कमी को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। यह बात नगरोटा बगवां में अपने परिजनों से मिलने आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पालमपुर दौरे को पूर्णतया सफल बताते हुए प्रदेश में कमल खिलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने यह ऐलान भी कर दिया कि प्रदेश में आने वाला समय भाजपा का होगा तथा इस सुनामी को काई भी नहीं रोक पाएगा। उन्होंने दावा किया कि शाह के नक्शे कदम और निर्देशन पर भाजपा प्रदेश में 50 से अधिक सीटों पर कब्जा करेगी। यह पहला मौका है जब किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ खुलकर संगठन, पार्टी तथा वैचारिक स्वरूप पर चर्चा की है तथा कार्यकर्ताओं में भी एक नए रक्त का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज के लिए केंद्र सरकार पर्याप्त धन उपलब्ध करवा रही है तथा प्रदेश सरकार अगर चाहे तो केंद्र कोई कमी आड़े नहीं आने देगा। उन्होंने जहां मंडी स्थित मेडिकल कालेज को केंद्रीय समिति की अनुमति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की, वहीं चंबा के लिए भी अपनी कोशिशों को जारी बताया। उनका कहना था कि निकट भविष्य में मंडी, नाहन तथा चंबा में संस्थान शुरू होने से प्रदेश में चिकित्सकों की कमी पूरी होगी। मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज से मेरा भावनात्मक रिश्ता रहा है तथा जब मैं प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बना था,उस समय इसकी मान्यता पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन तात्कालीन प्रदेश सरकार व उनके प्रयासों से इसकी मान्यता को बरकरार रखा गया। उस समय कालेज में 124 करोड़ से प्रथम चरण में जो भवन का निर्माण हुआ था, वह उत्तर भारत में अपनी तरह का यह पहला भवन था। उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार टीएमसी में सुधार के लिए और धनराशि की मांग रखती है तो वह भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

जारी रहेंगे ऐसे दौरे

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 90 दिन के प्रवास के तहत विभिन्न राज्यों में संगठन की स्थिति का जायजा ले रहे हैं तथा प्रवास के चौथे चरण के तहत यहां पहुंचे थे। भविष्य में भी ऐसे दौरे जारी रहेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App