टेपरा में दुकान के ताले तोड़ पांच हजार साफ

By: May 23rd, 2017 4:58 pm

LOGO1नम्होल— नम्होल में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है और चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। नम्होल में दो-तीन महीने से इतनी चोरियां हो रही है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है, लेकिन पुलिस चोरी के आरोपियों को पकडऩे में नाकाम साबित हुई है। नम्होल तथा साथ लगते गांव में चोरी की वारदातों से लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना, रिश्तेदारों व विवाह शादियों में जाना अब मुश्किल हो गया है। सोमवार रात को टेपरा में एक दुकान के ताले तोड़कर पांच हजार की नकदी पर हाथ साफ कर गए व नम्होल के साथ लगते गांव नालग के पास खड़ी की गई गाड़ी को चुरा उड़ा ले गए। दुकान मालिक राजेंद्र कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान का ताला काटकर लगभग पांच हजार रुपए व कुछ सामान ले गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी नम्होल में चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी है। स्थानीय निवासी राजपाल, देस राज, राजेंद्र व जीत राम ने कहा कि चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। पुलिस को कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए और वारदात करने वाले चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App