टोबा में बस की ब्रेक फेल

स्वारघाट – नयनादेवी से आनंदपुर जा रही सवारियों से भरी बस की ब्रेक फेल हो गई। इससे बस सड़क पर पलट गई। हादसे में एक सवारी की टांग में फ्रैक्चर हो गया और कुछ अन्य रो मामूली चोटें आईं हैं। हादसे में ड्राईवर और कंडक्टर भी सुरक्षित हैं। नयनादेवी -आनंदपुर सड़क मार्ग पर सोमवार शाम साढ़े चार बजे टोबा के समीप पंजाब रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने के बाद यहां पर चीखोपुकार मच गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क पर ही पलटी  और खाई की तरफ  नहीं लुढ़की, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।  हादसे में एक सवारी की टांग में फै्रक्चर है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मामूली रूप से घायल सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। टांग में फ्रैक्चर वाले यात्री  का आनंदपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की बस् पीबी 12जे. 8105 जब नयनादेवी से सवारियां लेकर आनंदपुर जा रही थी तो टोबा से कुछ पीछे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई । हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी और 50 सवारियां सफर कर रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना कोट व नयनादेवी मौके पर पहुंची और घायल को आनंदपुर अस्पताल ले जाया गया,जहां उसका उपचार चल रहा है।

लगातार बढ़ रहे ब्रेक फेल होने के हादसे

ब्रेक फेल होने के हादसे पिछले कुल दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले स्वारघाट से बनेर की उतराई पर एचआरटीसी की दो बसों की ब्रेक भी फेल हो चुकी है। पर शुक्र यह रहा कि हादसे में किसी को भी चोटें नहीं आईं। साथ ही साथ क्लिंकर से लदे ट्रकों की ब्रेक भी उतराई पर डाउन हो जाती है। अब टोबा के पास सोमवार को पंजाब रोडवेज की बस की ब्रेक फेल होने से गाडि़यों की कंडीशन और मेंटेनेंस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !