ट्रैक्टर-ट्रक लगा रहे सड़क पर लंबा जाम

नाहन —  भले ही यशवंत चौक से बिरोजा फैक्टरी की ओर जाने वाली सड़क को नेशनल हाई-वे का दर्जा मिल गया है। बावजूद इसके इस सड़क की हालत अत्यंत दयनीय है। जिला मुख्यालय नाहन के यशवंत चौक से लेकर बिरोजा फैक्टरी तक सड़क के किनारे खड़े वाहनों की वजह से सड़क लगातार सिकुड़ती जा रही है। आलम यह है कि लोगों द्वारा अपनी यूटिलिटियों, ट्रैक्टरों, ट्रकों व अन्य वाहनों को सड़क के किनारे ही खड़ा किया जाता है, जिसकी वजह से लोग खासे परेशान हैं। इस सड़क पर जगह-जगह वाहनों के खड़े होने की वजह से पैदल चलने वाले राहगीरों को खासी परेशनी झेलनी पड़ती रही है। गौर हो कि इसी सड़क मार्ग से रेणुका, जमटा, संगड़ाह, हरिपुरधार, शिमला, सोलन, राजगढ़, कौलावालाभूड, भरोग बनेड़ी, बागथन व सरांठा आने-जाने वाली तमाम बसें गुजरती हैं और सड़क के किनारे खड़ी गाडि़यों के कारण कई बार तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।रही सही कसर लोगों द्वारा सड़क के किनारे गिराए गए भवन निर्माण सामग्री ने पूरी कर दी है, जिसकी वजह से यह सड़क और भी तंग हो गई है। सड़क के सिकुड़ने की वजह से से जहां वाहन चालकों को भारी परेशनी झेलनी पड़ती है, वहीं दूसरी ओर पैदल चलने वाले राहगीर भी खासे परेशन हैं। जानकारी के मुताबिक कार्मल कान्वेट स्कूल के पास जहां एक ओर तो लोगों द्वारा अपने भवन निर्माणा सामग्री सड़क पर ही गिराई गई है, वहीं दूसरी ओर लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिसकी वजह से इस प्वाइंट पर वाहन चलाना व पैदल चलना खतरे से खाली नहीं है। हालत यह है कि इस सड़क मार्ग पर जगह-जगह मलबे के ढेर लगने की वजह से भी सड़क सिकुड़ती जा रही है, जिससे लोग खासे परेशान हैं। उधर, इस संबां में जब एनएच के अधिशाषी अभियंता वीके अग्रवाल से बात की गई कि उन्होंने कहा कि यह सही है कि लोगों द्वारा भवन सामग्री सड़क पर ही गिराई जा रही है, जिसकी वजह से नेशनल हाई-वे सिकुड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भवन सामग्री गिरवाने वाले मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। वीके अग्रवाल ने बताया कि सड़क के किनारे खड़े वाहनों के चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे जाते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !