ट्रैक्टर तले पिसा प्रवासी

By: May 25th, 2017 4:58 pm

LOGO1रिकांगपिओ- जिला किन्नौर के रांरग कैंची मोड़ में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत व एक के घायल होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान विस्कुटी राय (35 वर्ष) पुत्र धुरन राय निवासी जिला मुगेर (बिहार) के रूप में हुई है। जबकि हादसे में घायल हुए व्यक्ति की पहचान विक्रम निवासी बिहार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस ने चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग तीन दिन पहले रांरग कैंची मोड़ पर ट्रैक्टर चालक श्रवण कुमार ट्रैक्टर को खड़ा करके कहीं चला गया था कि मंगलवार देर शाम को अचानक ट्रैक्टर अपने आप ही सड़क मार्ग से लुढ़क गया तथा ट्रैक्टर सड़क मार्ग से नीचे एक टीन के शैड पर जा गिरा, जिससे शैड में रह रहे पांच लोगों मेें से दो लोग उसकी चपेट में आ गए। ट्रैक्टर की चपेट में आने से विस्कुटी राय (35 वर्ष) पुत्र धुरन राय निवासी जिला मुगेर (बिहार) गंभीर रूप से तथा विक्रम निवासी बिहार आंशिक रूप से घायल हो गए। उनके घायल होने पर उनके साथी घायलों को पीएचसी रिब्बा ले गए जहां पर दोनों घायलों को क्षेत्रिय चिकित्सालय रिकांगपिओ रैफर कर दिया, परंतु विस्कुटी राय की चिकित्सालय पंहुचने से पहले पोवारी में ही मौत हो गई। डीएसपी किन्नौर बीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस ने चालक पर 336 व 337 के तहत लापरवाही का मामला व आईपीसी की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App