ठेके की साइट न बदली तो आंदोलन

 जुखाला  —  जुखाला पंचायत में खुल रहे शराब के ठेके को लेकर लोगों का विरोध शुरू हो गया है। इस बारे में जिलाधीश बिलासपुर से एक प्रतिनिधिमंडल जुखाला पंचायत प्रधान अनिता ठाकुर की अगवाई में मिला। 35 सदस्यों के इस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जहां पर यह शराब का ठेका खुल रहा है, वहां से 15 गावों के लिए रास्ता जाता है और वहां पर पंचायत द्वारा कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मौत के बाद होने वाले महिला स्नान संस्कार भी इसी स्थान पर होते हैं, जिसके लिए पंचायत यहां पर स्नानागार बना रही है। इस शराब के ठेके को खोलने को लेकर ग्रामवासियों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं में आक्रोश है। ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ठेके को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करें। यदि प्रशासन ऐसा नहीं करता है, तो यहां पर होने वाली किसी भी अप्रिय घटना की सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !