डाक सेवाएं निजी हाथों में न दें

By: May 1st, 2017 12:01 am

भारतीय रेल डाक सेवा तृतीय व चतुर्थ संघ ने उठाई आवाज

ऊना – अखिल भारतीय रेल डाक सेवा हिमाचल प्रदेश परिमंडल के श्रेणी तृतीय व चतुर्थ संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन ऊना में संपन्न हुआ। इस दौरान डाक सेवाओं की निजीकरण योजना का पुरजोर विरोध किया गया। अधिवेशन में कालका, मंडी, शिमला, पठानकोट, ऊना व हमीरपुर शाखाओं से करीब 50 कर्मचारियों ने भाग लिया। अधिवेशन के दौरान कर्मचारियों ने डाक सेवाओं को विश्वसनीय व सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया। सभी प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग द्वारा देय भत्तों की अदायगी में विलंब पर रोष जताया। इस मौके पर डाक सेवा परिमंडलीय सचिव गुरदेव ठाकुर, डाक कर्मचारी नेता एचएस गुलेरिया व ग्रामीण डाक सेवा संघ के परिमंडलीय सचिव दाता राम चंदेल ने कहा कि इस समय तृतीय श्रेणी के 70 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। कर्मचारियों की कमी के चलते सेवाएं भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के पद तो रिक्त हैं, लेकिन विभाग में एक भी अधिकारी का पद रिक्त नहीं है। उन्होंने मांग की कि सरकार रिक्त पदों को भरे।

सतीश तृतीय श्रेणी संघ के परिमंडलीय अध्यक्ष

अधिवेशन के दौरान सतीश कुमार शर्मा को तृतीय श्रेणी संघ का परिमंडलीय अध्यक्ष, गुरदेव ठाकुर को सचिव श्रीराम को खजांची चुना गया। चतुर्थ श्रेणी संघ के परिमंडलीय अध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार को चुना गया। प्रताप सिंह को सचिव तथा लीला दत्त को खजांची बनाया गया। रेल डाक सेवा के हिमाचल प्रदेश मंडल संघ श्रेणी तृतीय में देवी चंद को मंडल अध्यक्ष, संजीव कुमार को सचिव व सुभाष चंद को खजांची चुना गया। चतुर्थ श्रेणी में कपिल कुमार को मंडल अध्यक्ष, सुरजीत सिंह को सचिव तथा सचिन जागड़ा को खजांची चुना गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App