डिस्पेंसरी में शराब का जखीरा

जरवा में चपरासी ने दवाखाने को बना रखा था दारू का अड्डा

शिलाई – शिलाई उपमंडल के तहत एक चपरासी ने आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को शराब का अड्डा बना दिया। पुलिस ने यहां से शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आयुर्वेदिक औषधालय भवन जरवा में दीपराम पुत्र ध्यान सिंह निवासी जुगाइना ने हाल ही में आयुर्वेदिक औषधालय में अवैध शराब रखी हुई है। इस पर पुलिस ने छापामारी की। इस दौरान महिला मंडल जरवा की भी काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। इस दौरान पुलिस ने उक्त भवन से नौ पेटियों में शराब की 107 बोतल विभिन्न तरह की बरामद कीं हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में सभी तथ्य को बारीकी से जांचा जा रहा है।

महिलाओं ने घेरा माफिया

महिला मंडल जरवा नालवीधार की महिलाओं ने मंगलवार रात एक बजे पुलिस को आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में शराब होने की सूचना दी। महिला मंडल की अध्यक्ष श्यामा देवी व कई महिलाओं ने थाना से पुलिस न पहुंचने तक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को घेरे रखा तथा पुलिस को शराब का जखीरा पकड़वा दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !